पीतवास पंडा हत्याकांड: आरोपित सुदर्शन जेना ने ब्रह्मपुर पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण
पीतवास पंडा हत्याकांड: आरोपित सुदर्शन जेना ने ब्रह्मपुर पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण


भुवनेश्वर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा नेता पीतवास पंडा हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपित सुदर्शन जेना ने आज ब्रह्मपुर के बैद्यनाथपुर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। सुदर्शन जेना उन तीन आरोपियों में शामिल था जो घटना के बाद से फरार थे। वह पूर्व ब्रह्मपुर विधायक और बीजद के गंजाम जिला अध्यक्ष बिक्रम पंडा का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है, जो इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

ब्रह्मपुर पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पीतवास पंडा की हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता, व्यक्तिगत दुश्मनी और साजिश के तहत रची गई एक सुनियोजित योजना का परिणाम थी। इस षड्यंत्र में ओडिशा के भीतर और बाहर के कई लोगों की संलिप्तता सामने आई है।

अब तक गिरफ्तार 12 आरोपिताें पर भारतीय न्याय संहिता 2023 और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और अन्य फरार आरोपिताें की तलाश की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि यह हत्या पूर्व मेयर सिब शंकर दास (पिंटू दास) और राजनीतिज्ञ बिक्रम पंडा द्वारा रची गई एक साजिश का परिणाम थी।

गौरतलब है कि पुलिस ने इससे पहले इस मामले में 12 आरोपिताें को गिरफ्तार किया था, जिनमें बिक्रम पंडा और पूर्व मेयर सिब शंकर दास उर्फ पिंटू दास भी शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो