Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची 23 अक्टूबर (हि.स.)। राजद के झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता कैलाश यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री पद के लिए वीआईपी के मुकेश सहनी को घोषित करने पर बधाई दी है।
उन्होंने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा सरकार बनेगी जो नए बिहार का सपना सच करेगी।
यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी दोनों युवा चेहरे हैं। बिहार की जनता महागठबंधन को वोट देकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगभग 20 वर्षों से भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार चल रही है। इसके बावजूद बिहार में एक सुई का कारखाना भी नहीं खुलवा सकी।
बिहार में सरकार ने पलायन, बेरोजगारी, शिक्षा, चिकित्सा और विधि व्यवस्था सुरक्षा उद्योग, युवा, किसान और मजदूरों की जिंदगी बदहाल करने का काम किया है।
यादव ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक दूरदर्शी विजन के साथ युवा सरकार बनेगी।
बधाई देने वाले में प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय सिंह यादव, श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव, विधायक सुरेश पासवान, विधायक नरेश सिंह, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व विधायक गौतम सागर राणा सहित प्रदेश सहित अन्य के नाम शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak