Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा, 23 अक्टूबर (हि. स.)। कोरबा अंचल अंतर्गत टीपी नगर के नया बस स्टैंड में जगह की कमी देख नगर निगम की ओर से शहर की सरहद पर हाईटेक नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। 20 करोड़ से बनने वाले सर्व सुविधायुक्त नया बस स्टैंड के लिए योजना आगे बढ़ गई है। स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजने के साथ ही पहले से चिन्हित तीन क्षेत्र में से रिसदी को नया बस स्टैंड के लिए उपयुक्त मान वहां जमीन अधिग्रहण के लिए राजस्व विभाग को पत्र लिखा है। जमीन अधिग्रहण के बाद नया बस स्टैंड के लिए टेंडर होगा। योजना के तहत आगामी दो साल में हाईटेक बस स्टैंड पूरा कर लिया जाएगा।
रिसदी की ओर बढ़ते शहर के दायरे के कारण नया बस स्टैंड के लिए इसे ही चुना है। यहां से जिला मुख्यालय व जिला अस्पताल नजदीक है। पास ही ग्राम भुलसीडीह में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल बन रहा है। नया टीपी नगर भी ग्राम बरबसपुर में होगा। कटघोरा-चांपा फोरलेन नजदीक से गुजरेगा। नया बस स्टैंड को हाईवे से कनेक्टिविटी दी जाएगी, जिससे सभी दिशाओं के लिए बसों की आवाजाही सुगम होगी। कोरबा नगर निगम की बैठक में रिसदी, इमलीडुग्गू, गोपालपुर को चिन्हित किया गया था। तीनों ही क्षेत्र शहर के बाहर हैं, लेकिन कटघोरा-चांपा के बीच गुजरेगा। वहीं आगे उरगा होकर रायपुर-रांची-धनबाद तक एचएच-142 बी के तहत बनने वाला फोरलेन रिस्दी के नजदीक से भारतमाला सडक़ गुजर रही है। इन दो बड़ी परियोजना की वजह से अंतिम चयन रिसदी का किया गया है। यहां से जांजगीर-चांपा सहित बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, जशपुर, अंबिकापुर व दीगर राज्य झारखंड, यूपी, बिहार व ओडिसा की ओर बसों की आवाजाही आसानी से होगी।
नया बस स्टैंड नगर निगम क्षेत्र की सरहद में बनने के बाद बसों का टीपी नगर नया बस स्टैंड पर पहुंचना बंद हो जाएगा। सभी निजी बसें आउटर पर बने नया बस स्टैंड पहुंचेंगी। वहां से शहर के भीतर आने के लिए यात्री ई-बसों में सफर करेंगे। शहर के भीतर रेलवे स्टेशन, पुराना बस स्टैंड, टीपी नगर नया बस स्टैंड सहित अन्य सभी क्षेत्रों से ई-बसों की रिसदी नए बस स्टैंड में कनेक्टिविटी की जाएगी। टीपी नगर में 4 दशक पहले बने बस स्टैंड में करीब 100 बसें खड़ी होने की क्षमता तय की थी। अब आधे हिस्से में मालवाहक, ऑटो सहित अन्य दूसरे वाहनों के खड़े रहने से स्टैंड का दायरा घट गया है। यहां मुश्किल से 70 बसें खड़ी हो पाती हैं। रिस्दी में बनने वाले नए बस स्टैंड में 200 से अधिक बसों की पार्किंग क्षमता होगी। वहीं यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, रैन बसेरा, शौचालय सहित सभी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। व्यावसायिक कॉम्पलेक्स भी बनाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी