Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंदसौर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा टल गया। जिला जेल के सामने स्थित एमपी मोटर्स की पहली मंजिल पर अचानक आग भड़क उठी। देर रात हुए इस हादसे से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आधी रात के करीब अचानक एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। कुछ ही पलों में बिल्डिंग से घना धुआं और आग की तेज लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते आग ने पहली मंजिल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर जुट गए थे। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ऊपरी मंजिल की दीवारें और छतें पूरी तरह काली पड़ गईं।
एमपी मोटर्स के मालिक राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई बंद होने के कारण फिलहाल नुकसान का सही आकलन करना संभव नहीं है। हालांकि, उनका अनुमान है कि दुकान में रखे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर और दस्तावेज आग में जलकर खाक हो गए हैं।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यदि समय पर सूचना न मिलती, तो आग पूरे भवन में फैल सकती थी। टीम ने पूरी सावधानी के साथ आग बुझाने का काम किया ताकि आसपास की इमारतों को नुकसान न पहुंचे। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा, जिसने क्षेत्र की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी संभाली। आग बुझने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। विद्युत विभाग को भी सूचना दे दी गई है ताकि तकनीकी स्तर पर संभावित खामियों की जांच की जा सके। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शहर के कई इलाकों में पुराने और जर्जर बिजली के तार अब भी उपयोग में हैं, जो किसी भी समय बड़ा हादसा कर सकते हैं। लोगों ने बिजली विभाग से आग्रह किया है कि क्षेत्र में पुराने कनेक्शनों की तुरंत जांच की जाए और आवश्यक सुधार कार्य किए जाएं। नगर पालिका और बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया