रामपाल बाबा के अनुयायी ने नशे में हनुमान जी की मूर्ति को पैरों से रौंदा, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई
रामपाल बाबा के अनुयायी ने नशे में हनुमान जी की मूर्ति को पैरों से रौंदा, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई


जबलपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मप्र की संस्‍कारधान जबलपुर में मझौली थाना क्षेत्र के खितौला ग्राम में एक युवक ने शराब के नशे में हनुमान जी की प्रतिमा के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज करते हुए प्रतिमा को पैरों से कुचल दिया। इस घटना का वीडियो जैसे ही गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इलाके में आक्रोश फैल गया। आरोपि‍त युवक की पहचान रामपाल बाबा के अनुयाई विनोद महोबिया के रूप में हुई है। युवक ने न केवल मूर्ति के साथ अभद्रता की बल्कि भद्दी गालियां देते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई।

बताया जाता है कि नशे की हालत में युवक गांव के मंदिर पहुंचा और वहां स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को लातों से कुचलना शुरू कर दिया। इस पूरे कृत्य का वीडियो गांव के कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही गांव में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने आरोपि‍त को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे मझौली पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस आरोपि‍त को थाने लेकर पहुंची,तो बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए और युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी अभद्रता धार्मिक भावनाओं का अपमान है और आरोपि‍त को बख्शा नहीं जाना चाहिए। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपि‍त के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक