Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कला गांव में सोमवार रात पैसों के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अहुगी कला गांव निवासी 30 वर्षीय नंदलाल का सोमवार रात गांव के ही कुछ लोगों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। बात बढ़ने पर आरोपितों ने नंदलाल की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन ने तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर मीरजापुर और बाद में बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय बुधवार देर रात रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। इस मामले में मृतक की पत्नी आरती देवी ने हलिया थाने में तहरीर देकर गांव के ही आशीष, सतीश, वंदना और शिवकुमारी पर आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि चारों आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा