Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गौतमबुद्ध नगर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। थाना जारचा पुलिस ने सैंथली गांव मे दीपावली के दिन नाली के पानी के निकासी के विवाद के चलते हुए डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए एक वांछित को आज गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की बिना नंबर की स्विफ्ट कार, एक देशी तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय गौतम ने बताया कि दिपावली के दिन 20 अक्टूबर को गांव सैंथली में नाली के पानी के विवाद को लेकर अजयपाल और दिपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के परिजन धारा सिंह की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में चार के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
उन्होने बताया कि आज एक सूचना का आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान निखिल बरहेला (25) निवासी गांव कोट गांव दादरी के रूप मे हुई है। इसे आनन्दपुर पुलिया से 100 मीटर दूर खटाना नहर के पटरी मार्ग पर से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी