Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र के ग्राम उर्दना मे पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट होते ही वर्तमान प्रधान द्वारा कराए गए कार्याे को लेकर गांवदारी शुरू हो गई है।
मौदहा क्षेत्र के ग्राम उर्दना में गांव के लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुप में वर्तमान प्रधान प्रभात यादव द्वारा चार सालों से गांव में किए गए विकास कार्यों व उनके द्वारा किये गए भ्रष्टाचार का आरोप लगा सोशल मीडिया में वायरल किया था। जिसको लेकर प्रधान व ग्रामीणों में विवाद हो गया। यह मामला मौदहा कोतवाली पुलिस तक पहुंच गया। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को प्रधान पक्ष के तीन लोगों प्रधान प्रभात यादव, राजेन्द्र, संतोष व दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र पुत्र रामेश्वर, सुरेश पाल, रामचन्द्र, श्रीपाल, विनोद कुमार, विजय कुमार, जगदीश, आनन्द, गुलाब सिंह, रमेश, अरविन्द निवासी उरदना दोनों पक्षों को शांति भंग में चालान कर दिया।
पुलिस ने दोनों पक्षों को हिदायत देते हुए कहा कि बिना सबूत के किसी भी व्यक्ति को बदनाम नहीं किया जाय। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि गांव के प्रधान समेत चौदह लोगों पर शांतिभंग का मामला दर्ज कर चालान की कार्रवाई की गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा