155 जुआरियों के खिलाफ जुए के 47 मामले में नगद दो लाख 23 हजार 990 रूपये जब्‍त
जुए के 47 मामले में नगद ₹2,23,990 रूपये जप्त


जगदलपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर पुलिस ने दीपावली त्योहार के दौरान जुए के गढ़ कहे जाने वाले कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर 47 मामले दर्ज करते हुए 155 जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आज गुरुवार को एएसपी महेश्वर नाग ने मीडिया को बताया कि पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देश पर जुए के खिलाफ यह विशेष मिशन-मोड अभियान 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच चलाया गया था। जारी आंकड़ों के अनुसार, बस्तर पुलिस ने इस अभियान में कुल 2,23,990 (दो लाख तेईस हजार नौ सौ नब्बे रुपये) की नकद राशि जब्त की गई है। सबसे चौंकाने वाली कार्रवाई बोधघाट थाना क्षेत्र में हुई, जिसने अकेले ही ₹1.17 लाख की रिकॉर्ड जप्ती की गई है।

एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि बस्तर पुलिस ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी। यह कार्रवाई जन-शांति और अपराध-मुक्त समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्हाेने साफ किया कि दीपावली के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुए और सट्टे पर प्रभावी नियंत्रण करना ज़रूरी था। पुलिस की इस कार्रवाई ने त्योहार के मौके पर होने वाली अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे