16 वर्षीय किशोर नदी में डूबा ,4 घंटे से लापता, परिजन परेशान
प्रिंस का फैल फ़ोटो


नवादा, 23 अक्टूबर (हि.स.)।नवादा जिले के नारदीगंज थाने के चोरमा गांव के विपिन साव के 15 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार गुरुवार को पंचाने नदी में स्नान करने गया था ।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह गहरे पानी में जाने से डूब गया। 4 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी प्रिंस बरामद नहीं किया जा सका।

प्रिंस के रिश्तेदार अभिषेक ने बताया कि वह 12:00 बजे स्नान करने गया था ।लेकिन यह काफी देर घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग नदी के पास गए ।वहां पहले से रह रहे लोगों ने बताया कि वह लड़का नदी में स्नान कर रहा था लेकिन अचानक लापता हो गया ।बताया जाता है कि बालू की गहराई में जाकर अवैध तरीके से खनन किए जाने के कारण नदी में हुए गहरे गड्ढे में जमा पानी में वह डूब गया ।घटना की सूचना पुलिस को दी गई है लेकिन अब तक डूबे हुए बालक जिंदा या मुर्दा बरामद नहीं किया जा सका है।मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस काफी शिथिलता बरत रही है। घटना के चार घंटे बाद भी एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची है, जिससे डूबे हुए प्रिंस को ढूंढना मुश्किल हो रहा है। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है ।परिजन काफी शोक में डूबे हुए हैं। खोजी दल को नहीं बुलाया जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन