अजमेर मंडल से संबंधित 14 त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन 24 को होगा
अजमेर मंडल से संबंधित 14 त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन 24 को होगा


अजमेर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए है। त्योहारों पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए विभिन्न गंतव्य स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

पत्रकारों से बात करते हुए मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है ताकि स्टेशन और ट्रेनों में यात्रीभार की वजह से यात्रियों को परेशानी ना हो। अजमेर स्टेशन से कुल 14 त्योहार स्पेशल ट्रेनें शुक्रवार को संचालित होगी।

शुक्रवार को संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेनों में वलसाड- हिसार स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 4:50 बजे, अजमेर -भिवानी स्पेशल अजमेर स्टेशन से 17:30 बजे, वलसाड -खातीपुरा स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 4:25 बजे,खातीपुरा- वलसाड स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 22:05 बजे, भावनगर शकूर बस्ती स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 02:10 बजे हरिद्वार- साबरमती स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 13:15 बजे, साबरमती -गोरखपुर स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 16 बजे, दौराई-समस्तीपुर स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 21:20 बजे, अजमेर -रांची स्पेशल 23.05 बजे, बांद्रा टर्मिनस जयपुर स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 07:15 बजे जयपुर- डॉ. अंबेडकरनगर स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 15:05 बजे, साबरमती- बेगूसराय स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 21:05 बजे, बेगूसराय साबरमती स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 19:05 बजे, मदार जंक्शन -रोहतक स्पेशल मदार जंक्शन से 04.30 बजे संचालित होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष