Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 23 अक्टूबर (हि.स.)। सिरसा जिले की विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1,85,590 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की जा चुकी है। कुल आवक में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 84245 एमटी, हैफेड द्वारा 83989 एमटी तथा हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 17356 एमटी खरीद की गई है। इसके साथ-साथ उठान प्रक्रिया भी तेजी से जारी है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मुकेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि बड़ागुढ़ा मंडी में 3512 एमटी, डबवाली मंडी में 25942 एमटी, कालांवाली मंडी में 55078 एमटी, फग्गु मंडी में 5674 एमटी, रानियां मंडी में 9238 एमटी, रोड़ी में 8076 एमटी, सिरसा मंडी में 20531 एमटी, सुरतिया मंडी में 4416 एमटी, ओढां में 5734 एमटी धान की खरीद दर्ज की गई, साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी धान की आवक जारी है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान को सुखाकर मंडी में लेकर आए ताकि जल्द खरीद की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma