Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 22 अक्टूबर (हि.स.)। सांस्कृतिक कार्य, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आशीष शेलार ने बुधवार को मुंबई में कहा कि राज्य भर में साल के 365 दिनों में 1200 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे और महाराष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई गतिविधियां चलाई जायेंगी।
मुंबई के सांस्कृतिक कार्य विभाग के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की ओर से बुधवार को सुबह दिवाली के स्वागत में मुलुंड स्थित कालिदास रंगमंच पर बड़े उत्साह के साथ एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम दीप उत्सव दिवाली पहाट (सुबह) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आशा भोसले और सुधीर फडक़े के अविस्मरणीय गीतों के मधुर संगीत से श्रोता आनंदित हुए। इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशीष शेलार ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम साल भर आयोजित किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक अजीत परब, अभिषेक नलावड़े, गायिका शाल्मली सुखतंकर और प्राजक्ता सातर्डेकर ने अपनी मधुर आवाज़ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की प्रस्तुति मिलिंद कुलकर्णी ने की, जबकि संगीत संयोजन दीपक कुमठेकर और अमित गोठीवेकर ने किया। इस अवसर पर विधायक मनोज कोटक, नगरसेवक प्रभाकर शिंदे, उत्तर पूर्व मुंबई जिला अध्यक्ष दीपक दलवी और नगरसेविका स्मिता कांबले उपस्थित थे। मुलुंडकर के उत्साही दर्शकों ने कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव