Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 22 अक्टूबर (हि.स.)। सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल में यशवंतनगर के समीप सनौरा के पास बीती रात एक भयानक हादसा हुआ। यहां सड़क किनारे खड़ी ट्रैवलर (HP01-9091) में अचानक आग लग गई, जिससे वाहन में सो रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैवलर रात के समय सड़क किनारे खड़ी थी और चालक अंदर सो रहा था। अचानक वाहन में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और चालक को बचाया नहीं जा सका।
सूचना मिलते ही राजगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने पूरी तरह जल चुकी गाड़ी से चालक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल भेज दिया।
डीएसपी राजगढ़ विद्या चंद नेगी स्वयं फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला शिमला की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वाहन का पता लगाकर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही शव की पहचान सुनिश्चित कर ली जाएगी। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक नमूने एकत्रित कर जांच प्रारंभ कर दी है।
प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी को संभावित कारण माना जा रहा है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वाहन पार्क करते समय सुरक्षा उपायों का ध्यान रखें और रात के समय वाहन खाली होने पर भी सतर्क रहें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर