Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब शहर में नशे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद नशेड़ियों का आतंक कम नहीं हो रहा है। बुधवार को पांवटा बस स्टैंड पर दो नशेड़ी आपस में भिड़ गए, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में चोट आई और मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर घायल को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुँचाया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस स्टैंड के आसपास अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा लगता रहता है। यहां झगड़े, चोरी और अन्य असामाजिक घटनाएं रोजाना होती रहती हैं। एक बस चालक ने बताया कि कई बार यात्रियों के बैग गायब हो जाते हैं। वहीं, दुकानदार और स्थानीय लोग भी बताते हैं कि शाम होते ही बस स्टैंड नशेड़ियों का अड्डा बन जाता है, जिससे आम लोग असुरक्षित महसूस करते हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस का स्थायी जवान तैनात किया जाए, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की बसें यहां आती हैं और यात्रियों व व्यापारियों की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे पुलिस गश्त की आवश्यकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर