अंबिकापुर : बीमारी से त्रस्‍त होकर बुजुर्ग ने खुद को लगाई आग, मौके पर हुई मौत
अंबिकापुर : बीमारी से त्रस्‍त होकर बुजुर्ग ने खुद को लगाई आग, मौके पर हुई मौत


अंबिकापुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिंदगी से जंग लड़ रहे एक बुजुर्ग ने बुधवार सुबह ऐसा कदम उठाया जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। गंभीर बीमारी और लगातार बढ़ती तकलीफ से परेशान 85 वर्षीय दुर्गा प्रसाद पटेल ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के तुलसी चौक के पास की है।

जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग दुर्गा प्रसाद पटेल तुलसी चौक स्थित किराए के मकान में अकेले रह रहे थे। सुबह करीब 11 बजे उन्होंने खुद पर पेट्रोल उड़ेला और माचिस से आग लगा दी। उनकी चीखें सुनकर नीचे रहने वाले मकान मालिक तुरंत ऊपर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मृतक के बेटे अजय पटेल, जो एक निजी कंपनी में काम करते हैं, ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से श्वास की बीमारी और दोनों पैरों की पुरानी चोट से जूझ रहे थे। उन्हें हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मंगलवार को ही डिस्चार्ज कर घर लाया गया। परिजनों के अनुसार, लगातार बढ़ती बीमारी और दर्द से परेशान होकर उन्होंने आत्मदाह जैसा कदम उठाया।

घटना की सूचना पर गांधीनगर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल अधिकारी कुलदीप कुजूर ने बताया कि जहां बुजुर्ग का शव मिला, वहां पेट्रोल की खाली बोतल और माचिस की तिल्ली बरामद हुई है। जांच में यह भी पाया गया कि मृतक के शरीर पर कैथेटर और आईबी लाइन लगी हुई थी, जो इस बात की पुष्टि करती है कि वह हाल ही में अस्पताल से लौटे थे।

गांधीनगर थाना पुलिस ने घटना स्थल का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में आत्मदाह की पुष्टि हुई है, हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय