Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खड़गपुर (मेदिनीपुर), 22 अक्टूबर (हि.स.)। रेलवे अधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।
शालीमार स्टेशन में आयोजित प्रेस दौरे के दौरान मीडिया कर्मियों ने यात्रियों के लिए किए गए विभिन्न इंतजामों का निरीक्षण किया। यात्रियों के लिए अलग प्रतीक्षालय, अलग प्रवेश और निकास मार्ग, “मे आई हेल्प यू” बूथ जो आरपीएफ और वाणिज्यिक स्टाफ द्वारा संचालित हैं, और कतार प्रबंधन प्रणाली जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। ये सभी कदम यात्रियों की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए उठाए गए हैं।
आरपीएफ टीमों ने प्रमुख स्टेशनों जैसे संतरागाछी, शालीमार, दीघा आदि पर सुरक्षा जागरूकता अभियान और एंटी-सैबरटेज जांचें तेज कर दी हैं। बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों को आरपीएफ द्वारा सुरक्षा के लिए एसकोर्ट किया जा रहा है। साथ ही सीसीटीवी और सुरक्षा नियंत्रण कक्ष 24×7 सक्रिय हैं, ताकि यात्रियों की सुरक्षा और संचालन में कोई बाधा न आए।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता