Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-’बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत सारण के सोनपुर, परसा, अमनौर और मढ़ौरा में किया जनसंपर्क
पटना, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर के प्रचार अभियान के तहत बुधवार को सारण पहुंचे और सोनपुर, परसा, अमनौर तथा मढ़ौरा विधानसभाओं में जनसंपर्क किया। कई जगह स्थानीय लोगों से मिलकर उनसे जन सुराज के समर्थन की अपील की।
प्रशांत किशोर का इस दौरान सोनपुर के बजरंग चौक, नयागांव, परसा के दरियापुर और दारोगा राय चौक, अमनौर के सोन्हो चौक और बाजार के साथ ही मढ़ौरा में लोगों ने भव्य स्वागत किया। मढ़ौरा बाजार में प्रशांत किशोर के स्वागत में हजारों लोग मौजूद रहे। सभी ने फूल बरसा कर और ढोल-नगाड़े बजाकर प्रशांत किशोर का स्वागत किया। कई स्थानों पर लोग जन सुराज के समर्थन में लिखे नारों वाली तख्तियां लिए भी खड़े रहे। प्रशांत किशोर ने इस क्रम में भरपूरा बाजार और डुमरी के मंदिरों में भी दर्शन भी किये। पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई गई।
जन सुराज के सूत्रधार ने दारोगा राय चौक पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इन सभी कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय लोग, खासकर युवाओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार की समृद्धि के लिए रोज ही माता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। अब बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में फिर से ‘बिहार बदलाव यात्रा’ लेकर निकले हैं। दूसरे चरण के मतदान से पहले तक एक बार फिर लोगों के बीच जाएंगे और तीन साल से लोगों को जो कुछ समझा रहे हैं, वो फिर से याद दिलाएंगे। उन्होंने इस मौके पर जन सुराज की जीत का दावा भी किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी