Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 22 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉक्टर अनीता चमोला ने सचल दल गोवर्धनपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित चेकपोस्ट गोवर्धनपुर का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आरटीओ देहरादून डॉक्टर अनीता चमोला ने चेकपोस्ट पर यातायात व्यवस्था, प्रवर्तन टीम की तैनाती और सड़क सुरक्षा से संबंधित तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुंभ मेला अवधि में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए वाहनों की सघन जांच की जाए और नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान मार्ग पर नियम विरुद्ध चल रहे आठ वाहनों के चालान भी किए गए। आरटीओ ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु वाहन चालकों को जरूरी जानकारी दी।
इस अवसर पर आरटीओ डॉ अनीता चमोला ने कहाकि कुंभ मेला एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन है, ऐसे में परिवहन विभाग की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हमारा प्रयास है कि हर वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करे और सड़क सुरक्षा सर्वोपरि रहे। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर गोवर्धनपुर सचल दल प्रभारी मुकेश भारती, परिवहन सहायक निरीक्षक अनिल परिवहन आरक्षी हरेंद्र मिनाक्षी,वाहन चालक सत्यपाल उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला