Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 22 अक्टूबर (हि.स.)। गौमाता हमारी संस्कृति, श्रद्वा और समृद्वि की आधारशिला है, उनकी सेवा से न केवल हमारे जीवन में पुण्य की प्राप्ति होती है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, जल संवर्धन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की नीव मजबूत होती है। यह बात राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने बुधवार को सारंगपुर स्थित कपिलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गोवर्धन पूजा पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कही। इस मौके पर राज्यमंत्री टेटवाल ने परिवार सहित गोवर्धन पूजा और गौमाता की पूजा-अर्चना की और गौमाता को चारा खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा ने कहा कि गौशाला को स्वावलंबी बनाने पर जोर दिया जा रहा है, पशु नस्ल में सुधार कर जिले में दोगुना दुग्ध उत्पादन किए जाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे पशु पालकों के लिए लाभ का व्यवसाय बन सके। उन्होंने कहा कि जिन पशु पालकों के पास दो से लेकर 9 दुधारु पशु है, उनसे विभाग के कर्मचारी संपर्क कर नस्ल सुधार, पशु रोग, उपचार और संतुलित आहार की जानकारी देंगे, जिससे पशुपालन लाभ का व्यवसाय बन सके। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर, गौशाला समिति अध्यक्ष पीएस.मंडलोई, सचिव ओम राठी, उपसंचालक महिपालसिंह कुशवाह सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक