Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के पाटन थाना क्षेत्र के लोइंगा गांव के तालाब से 17 अक्टूबर को तालाब से बरामद 14 वर्षीय नाबालिग शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
इस संंबंध में पुुुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की की हत्या उसके प्रेमी ने गला दबाकर कर दी थी। दूसरे से प्रेम संबंध के शक पर दोनों में कहासुनी के बाद 16 अक्टूबर की रात को गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को पास के तालाब में फेंक दिया था।
हत्या करने से पहले प्रेमी ने प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था।
अनुसंधान के क्रम में संदेह के आधार पर लोइंगा के बहेरा टोला के 21 वर्षीय प्रेमी अरूण कुमार को पकड़ा गया और पूछताछ की गई तो उसने हत्या और शारीरिक संबंध बनाने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर कुएं से लड़की का चप्पल और घटना के समय आरोपित के पहने कपड़े और तालाब से लड़की का मोबाइल फोन बरामद किया गया।
मृतका के पिता नहीं हैं। घटना वाली रात वह अपनी मां से चचेरी बहन के घर सोने जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन अगले दिन वापस नहीं लौटी। मां की सूचना पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की, इसके बाद तालाब से शव बरामद हुआ।
एसपी ने सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। अनुसंधान के दौरान कॉल डिटेल और स्थानीय साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अरुण तक पहुंची। पूछताछ में अरुण ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने एसपी कार्यालय सभागार में बुधवार को बताया कि आरोपित ने बताया कि घटना की शाम मृतका की मां ने उसे लकड़ी फाड़ने के लिए बुलाया था। जब मृतका रात में रिश्तेदार के घर जा रही थी, तो अरुण भी उसके घर से निकला और उससे बात बंद करने का कारण पूछा। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया और उसने नाबालिग का गला दबाकर हत्या कर दी।
कार्रवाई टीम में पाटन थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय और किशुनपुर ओपी प्रभारी नीलेश कुमार सहित अन्य शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार