Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने बुधवार को अमृत संवाद के अंतर्गत रेल यात्रियाें और आम लाेगाें से रेल से सम्बंधित सुविधा व समस्याओं पर चर्चा की। यात्रियाें ने मंडल रेल प्रबंधक से स्टेशन एवं गाड़ियों की साफ-सफाई, अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटर्स की व्यवस्था, सहयोग केंद्र का काम और कर्मचारियों के व्यवहार आदि के बारे में मंडल रेल प्रबंधक को अवगत कराया।
यात्रियों ने मंडल रेल प्रबंधक से कहा कि अब रेलवे में कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं और स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में दीपावली, भाई दूज एवं छठ पर्व पर यात्रियाें के लिए रेलवे के प्रयासाें की सराहना की।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ''अमृत संवाद'' में एकीकृत हेल्पलाइन नंबर 139 एवं “रेल वन” ऐप के बारे में यात्रियों को जानकारी दी गई। इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत संवाद के उपरान्त प्लेटफार्म संख्या 1 एवं 2 पर निरीक्षण करते हुए फूड स्टाल एवं स्टेशन परिसर में स्वच्छता को परखा तथा फूड स्टाल पर निर्धारित मूल्य एवं स्वच्छता के साथ ही खाद्य पदार्थ विक्रय करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल