हमें साबित करना होगा कि हम बारिश के दौरान जनता के साथ खड़े रहे: उदयनिधि स्टालिन
deputy-cm-udhayanidhi-stalin-says-we-must-stand-with-th


चेन्नई, 22 अक्टूबर (हि.स.)। तमिलनाडु के कई जिलों में पिछले चौबीस घंटे से भी ज्यादा समय से हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है। एहतियातन स्कूल कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है। इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी पार्टी कार्यकारिणी से यह साबित करने के लिए कहा है कि हम मानसून के दौरान जनता के साथ खड़े हैं।

तमिलनाडु में पूर्वोत्तर मानसून के तेज़ होने के साथ ही चेन्नई समेत कई ज़िलों में बारिश हो रही है। राज्य के चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, कल्लाकुरिची, तंजावुर, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई और तूतीकोरिन जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट तक जारी किया है। आईएमडी ने कहा कि एक निम्न दाब क्षेत्र बन रहा है, जो गहन दाब क्षेत्र में तब्दील हो सकता है।

भारी बारिश के बाद बनी स्थिति को देखते हुए आज चेन्नई के तेयनाम्पेट स्थित अन्ना अरिवलयम में राज्य के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन की अध्यक्षता में एक परामर्श बैठक हुई। बैठक में राज्य के मंत्री के.एन. नेहरू, दामो अनबरसन, अवादी नासर, मा. सुब्रमण्यम, शेखर बाबू , तांबरम, अवादी निगम और पूनमल्ली नगर पालिका के ज़िला सचिव, महापौर, उपमहापौर और पार्षदों सहित कई अन्य लोगों ने भाग लिया।

उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने बैठक के दौरान द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सदस्यों को मानसून के मौसम में एहतियाती उपायों, राहत कार्यों, दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्वी मानसून तेज़ हो गया है। ख़ासकर चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम ज़िलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके अलावा चेन्नई मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में फिर से बारिश की संभावना जताई है।

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की ओर से यह भी अनुमान लगाया गया है कि इस बार पिछली बार से ज़्यादा बारिश होने की संभावना है। अगर ऐसी स्थिति आती है, तो हमें एकजुट होकर लोगों की मदद करनी चाहिए। क्योंकि हम विद्वान अन्ना (तमिलनाडु के लोकप्रिय राजनेता और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम के संस्थापक सी.एन. अन्नादुरै) के बताए रास्ते पर चल रहे हैं, 'लोगों के पास जाओ, लोगों से मिलो, उनसे बात करो, लोगों की सेवा करो'।

उपमुख्यमंत्री स्टालिन ने बैठक के दौरान कहा, मैंने कई जगहों का दौरा किया है, जहां बारिश हुई है। लगातार बारिश के कारण कुछ जगहों पर पानी जमा हो गया है। अगर धूप निकले, तो वह पानी निकल जाएगा, लेकिन बारिश का पानी जमा हो जाएगा, तो लोग आपको फ़ोन करके वहां आने के लिए कह सकते हैं। अगर आपको ऐसा कोई फ़ोन आए, तो वहां जाकर लोगों की मदद जरूर करें।

उदयनिधि स्टालिन ने कहा, अगर आपको इस तरह के फ़ोन आते हैं, तो आपको वहां जाकर लोगों की मदद करनी चाहिए। कोई भी आपको नाराज़गी दिखाने के लिए फ़ोन नहीं करेगा। अगर आप जाएंगे, तो मुख्यमंत्री और मंत्रियों के सहयोग से यह समस्या हल हो जाएगी। इस तरह हमें यह साबित करना होगा कि हम इस बारिश के मौसम में जनता के साथ खड़े हैं।---------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV