Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कर लोगों की समस्याओं को सुना और जिम्मेदार अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। गोवर्धन पूजा में शामिल हुए और गौवंशों को गुड़ खिलाए। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की जनता को गोवर्धन पूजा शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि दीपोत्सव के पंचदिवसीय महापर्वों की श्रृंखला में आज पावन गोवर्धन पूजा है। भारत की कृषि प्रधान व्यवस्था का प्रतीक गोवर्धन पूजा का यह कार्यक्रम रहा है। उन्होंने कहा कि मैं इस अवसर पर प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई देता हूं। भारत जैसे कृषि प्रधान देश में गौ और गौवंश का महत्व क्या है, गोवर्धन पूजा इस बात का प्रतीक है। दीपावली जैसे महापर्व के साथ इस आयोजन को जोड़कर इसके महत्व को और भी प्रभावी बनाया गया है। ये मेरा सौभाग्य है कि आज प्रात: मुझे गौ पूजन और गौ सेवा करने का अवसर यहां प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की समृद्धि का आधार भारतीय गौवंश रहा है। आज भी प्रधानमंत्री की प्रेरणा से देश में गोवर्धन योजना के अंतर्गत गाय के गोबर से बॉयो कंपोस्ट और इथेनॉल बनाने के जो अभिनव कार्यक्रम प्रारंभ हुए हैं, यह गौवंश के संवर्धन और उनके संरक्षण में एक बड़ी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि केवल पूजन ही नहीं बल्कि उसके अनुरूप कार्ययोजना भी प्रारंभ की जा रही है। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेश में 16 लाख गौवंश ऐसे हैं जिसे हम प्रदेश सरकार के द्वारा अनुदानित कर रहे हैं या जिनकी सहायता के लिए आज राज्य सरकार खड़ी है। तीन प्रकार की योजनाएं हैं। राशि गौ आश्रय स्थल की योजना, जिसमें हर गौवंश के लिए सरकार के स्तर पर हम लोग प्रतिमाह 1500 रुपये उपलब्ध करवाते हैं। ऐसे ही सहभागिता योजना है। इसमें किसी भी अन्नदाता किसान अगर गौवंश के संवर्धन और संरक्षण के इस अभियान से जुड़ता है तो उसे भी हर माह प्रति गौवंश 1500 रुपये दिए जाते हैं। तीसरी योजना कुपोषित परिवारों के लिए हैं जिसके तहत एक दूधारू गाय दी जाती है और हम उन्हें 1500 रुपये महीना इस योजना के तहत देते हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है। कुपोषण से सुपोषण की ओर बढ़े हैं। मैं एक बार फिर प्रदेशवासियों को, किसानों को और पशु पालकों को गोवर्धन पूजा के अवसर पर हृदय से बधाई और अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला