राजगढ़ः दुष्कर्म के मामले में फरार इनामी व 9 साल से फरार स्थाई वारंटी पकड़ाए
फरार इनामी व 9 साल से फरार स्थाई वारंटी पकड़ाए


राजगढ़, 22 अक्टूबर (हि.स.)। बोड़ा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आर्म्स एक्ट के मामले में पिछले 9 साल फरार स्थाई वारंटी व दुष्कर्म के मामले में फरार पांच हजार के इनामी आरोपित को बुधवार को ग्राम कड़ियासांसी जोड़ से दबिश देकर हिरासत में लिया।

थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि 2015 में चंदन पुत्र जगजीवन सांसी निवासी कड़ियासांसी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 9 साल से फरार स्थाई वारंटी चंदन को हिरासत में लिया वहीं 2025 में 30 वर्षीय श्याम पुत्र निर्भय सिंह सांसी निवासी कड़ियासांसी के खिलाफ धारा 64(2)(जे), 64(2)(एम), 64(2)(एफ), 70(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपित घटना दिनांक से फरार चल रहा था, जिस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कड़ियासांसी जोड़ से दबिश देकर इनामी आरोपित को हिरासत में लिया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत, एसआई आरपी.मिश्रा, एएसआई मांगीलाल शिवहरे, प्रआर.रामनारायण जाटिया, आर.दुष्यंत, धर्मेन्द्र, पर्वतसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक