Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के राजोगाड़ी अखौरी पतरा गांव में अनिल कुमार मिश्रा की पीट पीट कर हत्या करने के आरोपित टुनटुन मिश्रा (26) को गिरफ्तार किया गया है। दूसरा आरोपित नरेश तिवारी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है। टुनटुन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार किया। जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
बताते चलें कि 15 अक्टूबर को राजोगाड़ी अखौरी पतरा गांव में दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव के अनिल कुमार मिश्रा (45) को टुनटुन मिश्रा एवं उसके बहनोई नरेश तिवारी ने मामूली विवाद को लेकर बेरहमी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था। घायल अनिल का पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेस्लीगंज एवं बाद में मेदिनीनगर सदर अस्पताल में इलाज किया गया था। 16 अक्टूबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी।
इस संबंध में मृतका की पत्नी मीना देवी (36) के बयान पर कांड संख्या (142/2025) 16 अक्टूबर को दर्ज किया गया था। अनुसंधान के दौरान छापेमारी करते हुए टुनटुन मिश्रा को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, मो. नईम अंसारी, लेस्लीगंज रिजर्व गार्ड एवं चालक शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार