भारत-नेपाल सीमा पर एएचटीयु की पहल- नशा व मानव तस्करी के खिलाफ चला जनजागरूकता अभियान
पुलिस द्वारा चलाए जा रहा  नेपाल सीमा पर जन जागरूकता कार्यक्रम


पुलिस द्वारा चलाए जा रहा  नेपाल सीमा पर जन जागरूकता कार्यक्रम


पुलिस द्वारा चलाए जा रहा  नेपाल सीमा पर जन जागरूकता कार्यक्रम


चंपावत, 22 अक्टूबर (हि.स.)। चंपावत पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर नशे और मानव तस्करी के खिलाफ एक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने बनबसा क्षेत्र में पीलर संख्या-07 पर यह कार्यक्रम चलाया।

इस कार्यक्रम में सीमा पार आने-जाने वाले नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों, अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त से जुड़े कानूनी प्रावधानों और मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।

पुलिस टीम ने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें। इसका उद्देश्य नशे और मानव तस्करी जैसी सामाजिक बुराइयों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने जानकारी दी कि जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित चेकिंग और जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का लक्ष्य समाज को नशे और मानव तस्करी जैसी बुराइयों से पूरी तरह मुक्त कर एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी