Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर,२२ अक्टूबर (हि.स.)। बिजनौर के दारानगर गंज इलाके में एक युवक को पकड़ने गई पुलिस पर महिलाओं और बच्चों से बदसलूकी का आरोप लगा है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी मां-बेटी को खींचकर ले जाते हुए दिख रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बिजनौर कोतवाली शहर क्षेत्र के दारानगर गंज इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कुछ लोगों के नाम बताए थे। इसी मामले में मंगलवार की देर रात पुलिस आराेपित शिवम को पकड़ने उसके गांव पहुंची। जब शिवम घर पर नहीं मिला, तो आरोप है कि पुलिस ने उसके भाई को उठाने का प्रयास किया। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य इकट्ठा हो गए और आराेपित की बहन काजल पुत्री सतपाल सिंह और मां गीता के साथ बदसलूकी और मारपीट की। महिलाओं का आरोप है कि पुलिसकर्मी उन्हें खींचकर अपने साथ ले जाने लगे। इसी दौरान किसी ने पुलिस कर्मियाें की इस हरकत का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी महिलाओं को खींचते हुए दिख रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी ने बुधवार काे कहा कि जांच कर गुण दाेष के आधार पर कार्यवाही की बात कही है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र