पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
बरामद हथियार व पकड़ा गया युवक पुलिस गिरफ्त में


- बरामद मोबाइल में मिला फायरिंग करता वीडियो

पूर्वी चंपारण,22 अक्टूबर(हि.स.)।

जिले के भोपतपुर थाना पुलिस ने डीएसपी सदर-2 के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक कोटवा थाना क्षेत्र का राजा बाबू बताया गया है,जो अली राज अंसारी का बेटा है। उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने विशुनपुर हनुमान मंदिर के पास से किया।

तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल, मोबाइल फोन , तीन जिंदा कारतूस और लाल रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। उसके मोबाइल फोन में उसका फायरिंग करता हुआ वीडियो पाया गया है।

उसने पुलिस को बताया है कि बाइक उसके बहनोई की है जिससे वह केसरिया से अपने घर कोटवा जा रहा था।पुलिस को उसके बरामद मोबाइल की जांच करने पर कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले हैं,जिनमें आरोपी को उसी पिस्टल से फायरिंग करते हुए देखा गया है। पुलिस ने युवक को हथियार की प्राप्ति के स्रोत के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है , फिलवक्त आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार