जगदलपुर : कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर जिलाें में येलो अलर्ट जारी, बारिश की संभावना
कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर जिलाें में येलो अलर्ट जारी, बारिश की संभावना


जगदलपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर संभाग में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने दक्षिणी छत्तीसगढ़ अर्थात बस्तर संभाग में अगले पांच दिन बारिश की संभावना जताई है, बस्तर संभाग के कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर जिलाें में येलो अलर्ट जारी करते हुए गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।

आज बुधवार काे बस्तर जिला मुख्यालय में दाेपहर में बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर दिखाई दे रहा है। जिससे मानसून की विदाई के बाद भी बादल गरज-चमक के साथ बरस रहे हैं। मानसून इस बार 10-12 दिन की देरी से लौट गया, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव वाले क्षेत्र के चलते दक्षिणी छत्तीसगढ़ अर्थात बस्तर संभाग में लगातार बारिश का दौर जारी है। विदित हाे कि बस्तर दशहरा के दाैरान एवं दीपावली के दिन भी बस्तर में बारिश हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे