Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मां मनोकामना (काली) की स्थापना 19 अक्टूबर को राम जानकी मंदिर के पास बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ की गई। जिसे बुधवार मां मनोकामना की झांकी पूरे शहर में भ्रमण कर श्रीदुर्गा मंदिर मढ़िया प्रांगण में स्थित तालाब में विदाई दी गई। ज्ञात हो कि लगातार छठवें वर्ष मां मनोकामना का प्रवेश हुआ था।
मां मनोकामना समिति के शुभम ठाकुर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें रविवार को बाजे गाजे के साथ मां का भव्य आगमन राम जानकी मंदिर अनूपपुर के पास बने मंच पर, सोमवार मां काली की विशेष पूजा अर्चना एवं हवन रात्रि 12 बजे से प्रातः तक किया गया। मंगलवार कन्या पूजन एवं विशाल भंडारा आयोजित किया गया एवं शाम को महाआरती एवं महाप्रसादी वितरण किया गया। 56 भोग एवं भक्ति एवं ममता मयी भजनों के साथ मां की आराधना एवं देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
बुधवार प्रातः सिंदूर रश्म के पश्चात शाम मां मनोकामना की झांकी पूरे शहर में भ्रमण कर नम आंखों से विदाई दी गई। इस दौरान मां मनोकामना की विदाई पर शहर की सड़कों को फूल पत्तों से सजाया गया, जिस पर मां की दिव्य एवं आकर्षक झांकी शहर भ्रमण करने के लिए निकली।
मां मनोकामना के भक्तों ने प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग सेवा एवं आराधना सभी नगर वासियों का समिति को भरपूर स्नेह प्रेम एवं सहयोग प्राप्त हुआ है। जिसकी वजह से हमारी समिति निरंतर मां काली के भव्य पूजन को साल दर साल और अधिक भव्यता एवं सुंदरता के साथ मनाते आ रही हैं। आने वाले वर्षों में इस पूजन को और भी अधिक भव्य एवं दिव्य बनाने में सफल रहेगी। मां मनोकामना की कृपा एवं आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे।माता रानी सभी के कष्टों को हरे एवं सभी का भंडार भरे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला