मतदाता जागरूकता अभियान : स्वीप कार्यक्रम के तहत सत्तरकटैया में हुआ आयोजन
मतदाता जागरूकता अभियान


सहरसा, 22 अक्टूबर (हि.स.)।

विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज सत्तरकटैया प्रखंड के ग्राम जरसैन स्थित मध्य विद्यालय,गोबरगढ़ा के प्रांगण में स्वीप कार्यक्रम के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना रहा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, डीआरडीए निदेशक तथा डीपीएम जीविका श्लोक कुमार ने संयुक्त रूप से की । इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आईं 200 से अधिक जीविका दीदियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संदेश दिया।जीविका दीदियों द्वारा “पहले मतदान, फिर जलपान” और “एक वोट, एक जिम्मेदारी” जैसे प्रभावशाली नारों के माध्यम से जन-जन को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया । विद्यालय परिसर में आयोजित हस्ताक्षर अभियान, आकर्षक रंगोली प्रतियोगिता और मतदाता शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण रहे । दीदियों ने सामूहिक रूप से मतदान करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ ली।डीपीएम जीविका श्लोक कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता तभी संभव है जब हर पात्र मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगा । उन्होंने जीविका दीदियों से अपील की कि वे अपने-अपने गांवों में घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें और महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें।उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है । जीविका की दीदियाँ जिस तरह से पूरे जिले में मतदाता जागरूकता की अलख जगा रही हैं, वह सराहनीय है । इस अवसर पर जीविका दीदियों ने दीप और कैंडल जलाकर लोकतंत्र के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प लिया।इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों तथा जीविका कर्मियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया ।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार