Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। केेंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरूवार से दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आएंगे। यहां वे सेना के एक सम्मेलन में भाग लेंगे। 23-24 अक्टूबर को वे दो दिन के जैसलमेर प्रवास पर रहेंंगे।
अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान वे भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप स्थित तनोट और लोंगेवाला पोस्ट का दौरा करेंगे।
रक्षामंत्री के इस दौरे को सामरिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। वे सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सैन्य सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा तैयारियों और तैनाती की समीक्षा की जाएगी।
तनोट माता मंदिर में दर्शन के बाद वे सीमाई चौकियों पर तैनात जवानों से मुलाकात करेंगे और उनका उत्साहवर्धन करेंगे। इसके साथ ही वे सेना के ऑपरेशनल प्लान और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की भी समीक्षा करेंगे।
यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब सीमाई सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार विशेष सतर्कता बरत रही है।
----
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश