लोगों को रौंदने वाले बेकाबू कार चालक रचित मध्यान गिरफ्तार
प्रयागराज के धूमनगंज थाने की फोटो


प्रयागराज, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित धूमनगंज थाने की पुलिस टीम ने बुधवार को धनतेरस की शाम हुई घटना के आरोपित कार चालक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज निवासी रचित मध्यान पुत्र वासुदेव है। उल्लेखनीय है कि 19 अक्टूबर को धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर मोहल्ले में बेकाबू कार की टक्कर से प्रदीप कुमार पटेल 55 वर्ष पुत्र रोशन लाल पटेल की मौत हो गई और अन्य छह लोग घायल हुए थे। इस संबंध में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने आरोपित रचित मध्यान को बुधवार भोर में गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल