नाका जाँच के दौरान दो महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद
नाका जाँच के दौरान दो महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद


शोपियां, 22 अक्टूबर (हि.स.)। शोपियां पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के ज़ैनापोरा इलाके में नाका जाँच के दौरान दो महिला ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मेलहुरा ज़ैनापोरा में एक नियमित जाँच चौकी के दौरान पुलिस कर्मियों ने दो महिलाओं को बड़े बैग लेकर संदिग्ध रूप से घूमते हुए रोका। बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को लगभग 15 किलोग्राम पिसा हुआ गांजा और एक किलोग्राम चरस जैसा पदार्थ मिला।

आरोपियों की पहचान राखी लिटर पुलवामा निवासी रुबीना अख्तर और कवानी दगरीपोरा पुलवामा निवासी नरगिस जान के रूप में हुई है।

एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत ज़ैनापोरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 92/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आपूर्ति श्रृंखला की पहचान करने और अवैध व्यापार में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए आगे की जाँच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने कहा कि यह अभियान जिले में नशीले पदार्थों के प्रसार को रोकने और नशा मुक्त वातावरण बनाए रखने के उनके व्यापक प्रयास का हिस्सा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग करने और हेल्पलाइन नंबर 9596768831 पर पीसीआर शोपियां से संपर्क करके नशीले पदार्थों से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया है। साथ ही यह आश्वासन भी दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता