Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 22 अक्टूबर (हि.स.)।
शोपियां पुलिस ने दो महिलाओं को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया और उनके पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया। यह गिरफ्तारी दक्षिण कश्मीर के ज़ैनापोरा क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान हुई।
पुलिस के अनुसार, मेल्हुरा ज़ैनापोरा में रूटीन चेकिंग के दौरान दो महिलाओं को बड़े बैग लेकर संदिग्ध तरीके से चलते हुए देखा गया। तलाशी के दौरान पुलिस को लगभग 15 किलो पिसा हुआ गांजा और 1 किलो चरस जैसी पदार्थ बरामद हुआ।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान रबिना अख्तर (राखी लिट्टर, पुलवामा) और नरगिस जान (कवानी डग्रिपोरा, पुलवामा) के रूप में हुई है। ज़ैनापोरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई जिले में नशे की रोकथाम और ड्रग-फ्री वातावरण बनाए रखने के लिए की गई व्यापक पहलों का हिस्सा है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील की और किसी भी नशे संबंधी गतिविधियों की जानकारी 9596768831 पर पीसीआर शोपियां को देने की सलाह दी, साथ ही सूचनाकर्ताओं की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता