कुल्लू के सैंज में सड़क हादसे में दाे की मौत
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त


कुल्लू, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जिला कुल्लू की सैंज घाटी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। सड़क हादसा सैंज घाटी की ग्राम पंचायत रैला के शरन गांव के समीप मंगलवार रात को उस दौरान हुआ जब वाहन चालक रेला से सियूंड की तरफ आ रहा था। वाहन एचपी 49 -1038 का चालक जब शरण गांव के समीप पहुंचा तो वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन हादसे का शिकार हो गया ओर वाहन सड़क मार्ग से करीब 150 फुट नीचे गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौका पर पहुंच गए लेकिन हादसे में वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सैंज की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई ओर हादसे से जुड़े तथ्यों की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि मृतकों की पहचान राजूराम (30) पुत्र झावेराम निवासी करटाह ग्राम पंचायत सुचैण तहसील सैंज तथा तेजा सिंह (40) पुत्र दोतराम निवासी मातला ग्राम पंचायत सुचैण तहसील सैंज जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह