बिजली के हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर दो झुलसे, एक की मौत
प्रतीकात्मक छवि


गौतम बुद्ध नगर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। थाना दनकौर क्षेत्र में बुधवार को दो लोग बिजली के हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय गौतम ने बताया कि थाना दनकौर पुलिस को 22 अक्टूबर को सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा दनकौर में रहने वाले तौहीद पुत्र इस्माइल उम्र 35 वर्ष तथा वसीम पुत्र तौफीक उम्र 25 वर्ष गिल्ली डंडा खेल रहे थे। इसी दौरान उनकी गिल्ली पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर की छत पर चली गई। ताैहीद गिल्ली उठाने के लिए पड़ोसी की छत पर गया, तभी वहां से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में वह आ गया। उसे बचाने के लिए वसीम भी छत पर पहुंचा। उसे भी करंट लग गया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान वसीम को मृत घोषित कर दिया। तौहीद की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि वह अस्पताल में भर्ती है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी