Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-करीब 35 घंटे बाद गांव के बाहर से बरामद हुए दोनों के शव, आज होगा पोस्टमार्टम
झांसी, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सकरार थाना क्षेत्र के मगरपुर गांव में दीपावली के दिन लापता हुए दो दोस्तों के शव करीब 35 घंटे बाद तालाब में मिले। वे नहाने की बात कहकर घर से निकले थे। फिर लौटकर नहीं आए। उनकी तलाश शुरू की गई। इस दौरान तालाब में दोनों की चप्पलें उतारते हुए दिखाई दीं। संदेह होने पर गोताखोर बुलाकर पानी में उतारे गए। दो-तीन घंटे की तलाश के बाद दोनों के शव बरामद हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बुधवार काे दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
मगरपुर प्रधान परसुराम कुशवाहा ने बताया कि मगरपुर गांव निवासी राहुल श्रीवास (25) पुत्र श्यामलाल श्रीवास और पड़ोस के गांव संतपुरा निवासी दीपू उर्फ दीपचंद (24) पुत्र रामेश्वर परिहार अच्छे दोस्त थे। रोजाना साथ उठते-बैठते थे। सोमवार को दीपावली के दिन दोनों घर से नहाने के लिए निकले थे। शाम तक दोनों लौटकर घर नहीं पहुंचे।
इस पर परिजनों ने तलाश शुरू की, मगर कोई पता नहीं चला। मंगलवार सुबह भी ढूंढ़ा, मगर दोनों नहीं मिले। तब राहुल के पिता श्यामलाल ने सकरार पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी पप्पू सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस, परिजन और ग्रामीणों ने दोनों की तलाश शुरू की। राहुल के घर से लगभग 400 मीटर दूर तालाब बना है। तलाश करते हुए पुलिस व ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे तो राहुल और दीपू की चप्पल उतराते हुए दिखी। इस पर आनन फानन में गोताखोर बुलाकर तालाब में उतारे गए। तालाब में करीब 15 फीट पानी था। 2-3 घंटे की तलाश के बाद देर शाम को पहले दीपू का शव बरामद हुआ। उसके कुछ देर बाद उसी जगह राहुल का शव बरामद हो गया। शव मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। राहुल और दीपू दोनों ही अविवाहित थे।
इनका है कहना
सीओ टहरौली अजय कुमार राय ने बताया कि मंगलवार दोपहर को श्यामलाल ने सकरार थाना प्रभारी को सूचना दी थी कि उनका बेटा और उसका दोस्त नहाने के लिए घर से निकले थे। मंगलवार दोपहर तक लौटकर नहीं आए। कुछ घंटे तलाश के बाद तालाब में दोनों के शव बरामद हो गए। पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेजा गया है। आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया