Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित फाफामऊ थाने की पुलिस टीम ने जानलेवा हमला करने के मामले में फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी बुधवार को पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में थरवई थाना क्षेत्र के कछियाना बनर्जी बंगला निवासी अमरजीत मौर्या पुत्र सुरेश चन्द्र मौर्या और सोरांव थाना क्षेत्र के अब्दाल पुर खास गांव निवासी संदीप पासी पुत्र फूलचन्द्र पासी है। पुलिस टीम ने वारदात में प्रयुक्त कार बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर की रात फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी शिवसेवक साहू को जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली मारकर कार सवार बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस ने इस संबंध में परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को मलाक हरहर कछार के पास से निर्माणाधीन पुल के पास से वारदात में प्रयुक्त कार बरामद किया और अमरजीत मौर्य एवं संदीप पासी को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल