वाराणसी के रामनगर में दर्दनाक हादसा, डंफर की चपेट में आए बाइक सवार पति-पत्नी और मासूम की माैत
मृतक के पास से मिला आधार कार्ड


वाराणसी, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा रामनगर क्षेत्र के भीटी टेंगरा मोड़ के पास उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार डंफर की चपेट में बाइक सवार परिवार आ गया। हादसे में पति-पत्नी और उनकी एक वर्षीय मासूम संतान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को सड़क किनारे रखवाया और मृतक की पहचान के लिए तलाशी शुरू की।

रामनगर पुलिस के अनुसार मृत बाइक चालक के कपड़ों से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान मिर्जापुर जिले के हरडा सहेजनी गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह (29) पुत्र जवाहिर पटेल के रूप में हुई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ली।

एसीपी ने बताया कि पुलिस ने मौके से डंफर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड के पते पर सम्पर्क किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार परिवार किसी दिशा से आ रहा था और जैसे ही वह भीटी टेंगरा मोड़ के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार डंफर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिर पड़े और डंफर का पिछला पहिया उनके ऊपर चढ़ गया। हादसे के बाद जब डंफर चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, तो राहगीरों ने घेर कर रोक लिया इस हृदयविदारक घटना से आसपास के लोग भी द्रवित हो गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी