टैंकर से कुचलकर वृद्धा की मौत, चालक हिरासत में
घटनास्थल पर मौजूद भीड़


बिजनौर, २२ अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जनपद में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में बुधवार काे तेज रफ्तार टैंकर ने सड़क पार कर रही 80 वर्षीय वृद्धा काे राैंद दिया। हादसे में वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई।

कोतवाली देहात थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह नेशनल हाईवे पर एक वृद्धा सड़क पार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार टैंकर ने उसे कुचल दिया।उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने वृद्धा काे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सिकंदरपुर गांव निवासी टीकम सिंह की पत्नी सुशीला देवी (80)के रूप में हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। पुलिस ने टैंकर काे कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र