सड़क हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत
सड़क हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत


खूंटी, 22 अक्टूबर (हि.स.)। खूंटी सिमडेगा मुख्य मार्ग पर मरला गांव के पास बुधवार की शाम हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान बंधना टोपनो,टेमना टोपनो और बंधना टोपनो की पत्नी के रूप में हुईं है। जानकारी के अनुसार बंधना और टेमना टोपनो बंधना की ससुराल सुंदारी गए थे। टेमना टोपनो, बंधना और उसकी पत्नी बुधवार को सुंदारी से अपने गांव कामडारा थाना के टुरंडु लौट रहे थे। ममरला गांव के पास किसी अज्ञात टेलर ने स्कूटी को ठोकर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिर गए। इसी दौरान किसी अन्य अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया। इससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तोरपा थाना की पुलिस शवों को थाना ले गई है। गुरुवार को सदर अस्पताल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा