तीन बदमाशों ने छेड़छाड़ के बाद महिला के गले से छीना मंगलसूत्र,घटना सीसीटीवी में कैद
घटना को अंजाम देते बदमाश


उरई, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ मंगलवार की रात सरेराह छीना-झपटी की वारदात सामने आई है। बदमाशाें

की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। यह घटना मौनी मंदिर के पास की बताई जा रही है।

बता दें कि बीती रात्रि मंगलवार लगभग आठ बजे एक महिला पूजा-अर्चना के लिए मंदिर जा रही थी। तभी रास्ते में तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके साथ अभद्रता करने लगे। जब महिला ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसके साथ छीना-झपटी की और फरार हो गए। भयभीत महिला किसी तरह मौके से भागकर घर पहुंची। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

बुधवार को वायरल इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीन युवक महिला का पीछा करते हैं और सड़क पर जब महिला अकेली हाेती है तब एक युवक उससे छेड़छाड़ करता है। महिला बचने के लिए भागती है तो दूसरा युवक झपट्टा मारकर महिला का मंगलसूत्र छीन लेता है और मौके से सभी भाग जाते हैं। घटना के बाद पुलिस हरकत में तो आई, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

इस मामले में उरई कोतवाल हरी शंकर का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपिताें की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा