Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उरई, 22 अक्टूबर (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र में मंदिर जा रही महिला से मंगलवार की रात करीब 8 बजे मंगलसूत्र छीनने वाले बदमाशाें काे पुलिस
ने 12 घंटे में दाेबच लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बुधवार काे बताया कि बीती रात महिला मौनी मंदिर पूजा करने के लिए जा रही थी। जैसे ही महिला एक
स्थान से गुजर रही थी तभी उसके पीछे 3 युवक आने लगते हैं। उन्हें देखकर महिला सहम कर तेजी से चलने लगती है। माैके पर लगे एक सीसीटीवी
कैमरे में कैद वीडियाे फुटेज में तीनाें युवक महिला काे दौड़ने लगते हैं। इस बीच एक युवक महिला को मोड़ के पास रोक लेता और छेड़छाड़ करने लगता है। महिला चिल्लाती है, तभी दूसरा युवक उसका मंगलसूत्र छीनकर भाग निकलता है।इस घटना का वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हाेने
पर एसपी ने संज्ञान लिया और पीड़ित महिला की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर की गई। एसपी ने आरोपिताें को पकड़ने के लिए दो पुलिस टीमाें
काे लगाया। पुलिस ने बदमाशाें की तलाश शुरू की और सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से 12 घंटे में ही तीनों आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में सत्यम ऊर्फ सतेन्द्र परिहार पुत्र रामबाबू, सत्येंद्र परिहार पुत्र तेज सिंह परिहार, संजय वर्मा पुत्र ठाकुरदास वर्मा निवासीगण उरई हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने महिला का मंगलसूत्र बरामद कर लिया। सभी आराेपिताें काे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा