रामानुजगंज में छठ महापर्व की चमक : घाटों पर सजावट, सफाई और रोशनी की रौनक
घाटों पर सजावट, सफाई और रोशनी की रौनक, अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने संभाली तैयारियों की कमान


बलरामपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। लोक आस्था और सूर्योपासना के पर्व छठ पूजा को लेकर रामानुजगंज में माहौल भक्तिमय हो उठा है। नगर के सभी घाटों पर सफाई, सजावट और रोशनी का काम तेज़ी से चल रहा है। श्रद्धा, व्यवस्था और उत्साह का संगम दिखाते इस आयोजन की तैयारियों का जायजा नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने मंगलवार को लिया।

अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने नगर के सभी सात छठ घाटों का निरीक्षण किया और सफाई, रोशनी, जलस्तर तथा सुरक्षा इंतज़ामों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग पूरी जिम्मेदारी से काम करें।

हर साल की तरह इस बार भी राम मंदिर घाट पर छठ पूजा का विशेष आकर्षण रहेगा। यहां नवयुवक दुर्गा पूजा संघ के सदस्यों ने कई दिन पहले से सजावट और लाइटिंग का काम शुरू कर दिया है। घाट परिसर में रेत बिछाने, बैरिकेडिंग और श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए सुव्यवस्थित मार्ग बनाए जा रहे हैं।

इस बार एनीकट के दो गेट बंद होने से नदी में पर्याप्त रेत नहीं आ पा रही थी, जिससे घाटों की तैयारी प्रभावित हो रही थी। स्थिति की जानकारी मिलते ही अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी अनवर खान और नरेंद्र विश्वकर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों गेट खुलवाए। इससे घाटों पर आवश्यक रेत की आपूर्ति सुनिश्चित हो गई है।

छठ पर्व के दौरान बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु रामानुजगंज पहुंचते हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा, चिकित्सा सहायता और पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस और नगर पालिका का संयुक्त अमला दिन-रात तैयारियों में जुटा है।

अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका, पार्षदों और छठ पूजन समितियों के सहयोग से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने कहा छठ केवल पूजा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति की जीवंत पहचान है। इसे भव्य, स्वच्छ और सुरक्षित बनाना हम सबका साझा दायित्व है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय