Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हजारीबाग, 22 अक्टूबर (हि.स.)।
महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार को व्यापक सफाई अभियान चलाया। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के नेतृत्व में इंद्रपुरी चौक स्थित छठ तालाब परिसर में अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पत्रकारों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में यह अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं छठ घाट एवं तालाब परिसर का भ्रमण कर सफाई कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि जलाशयों की स्वच्छता केवल पर्व-त्योहारों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि यह एक निरंतर जन आंदोलन के रूप में जारी रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शहर के बीचों-बीच स्थित झील और तालाब हजारीबाग की धरोहर है। और इसका संरक्षण एवं स्वच्छता बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है।
उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के जलाशयों की सफाई एवं संरक्षण में सक्रिय योगदान दें। मौके पर उपस्थित लोगों ने जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना की और स्थानीय समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया।
उपायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि तालाबों के आसपास अवैध रूप से लगाए गए दुकानों को हटाया जाए, ताकि गंदगी की समस्या दूर हो सके। उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने तथा घरों से निकलने वाले गंदे पानी के प्रवाह को तालाबों में जाने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार