Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। निगम क्षेत्र अंर्तगत महादेव घाट क्षेत्र में इंद्रावती नदी के बीचों-बीच एक युवक का शव देखा गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पंचनामा पश्चात पाेस्टमार्टम के लिए मेकाॅज भेजा गया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह ने बताया कि आज बुधवार सुबह इंद्रावती नदी के महादेवघाट में कुछ युवक नहा रहे थे, तभी उन्होंने पानी में एक शव को बहते हुए देखा। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद काेतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार, शव करीब दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और उसमें सड़न व बदबू आने लगी थी। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष का अनुमान है। शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव को मेकाॅज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस (पीएम घर) में रखवाया गया है। पुलिस ने युवक की फोटो आस-पास के थाना क्षेत्रों में भेजी है, ताकि परिजनों की तलाश की जा सके। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे