Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 22 अक्टूबर (हि.स.)। डाक विभाग ने अब एमपीसीएम (मल्टी पर्पज काउंटर मशीन) काउंटरों की समयसीमा में बड़ा बदलाव किया है। जिससे स्पीड पोस्ट व पार्सल की बुकिंग के कार्य का दायरा बढ़ गया है। जिला मुख्यालय पौड़ी, नगर निगम कोटद्वार व कैंट क्षेत्र लैंसडौन में अब सुबह नौ बजे से रात 8 बजे तक उक्त दोनों सेवाओं का लाभ उपभोक्ता ले सकते हैं। डाक अधीक्षक पौड़ी ने नए बदलाव को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दे दिए हैं।
डाक विभाग ने डाक सेवाओं को विस्तार दिए जाने की दिशा में नई पहल की है। जिले के 30 से अधिक डाकघरों में अब एमपीसीएम (मल्टी पर्पज काउंटर मशीन) काउंटरों की समयसीमा बढ़ा दी है। जिससे उपभोक्ता स्पीड पोस्ट व पार्सल बुकिंग सेवा को और विस्तार मिल गया है। साथ ही डाक टिकट खरीद, राजस्व टिकट खरीद सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। डाक अधीक्षक पौड़ी दीपक शर्मा ने बताया कि जनपद में डाक विभाग ने एमपीसीएम (मल्टी पर्पज काउंटर मशीन) काउंटरों की समयसीमा को बढ़ाकर नया बदलाव किया है। अभी तक प्रधान डाक घरों में इन सुविधाओं की समय सीमा 5 बजे और अन्य डाकघरों में तीन से चार बजे तक थी। बताया कि प्रधान डाकघर पौड़ी, कोटद्वार व लैंसडाउन में अब एमपीसीएम सुविधा की समय सीमा पांच बजे से बढ़ाकर रात आठ बजे तक की गई है।
उप डाकघर दुगड्डा, श्रीनगर, सतपुली, पोखड़ा, बेल, कोटद्वार रेलवे स्टेशन, श्रीकोट, कमलेश्वर व पद्मपुर सुखरों में चार बजे से बढ़ाकर समय सीमा 6 बजे, उप डाकघर धुमाकोट, नौगांवखाल, पाबौ व स्वर्गाश्रम में पांच बजे किया गया है। उन्होंने बताया कि उप डाकघर बैजरों, भृगुखाल, बस स्टेशन पौड़ी, चाकीसैंण, चीला कालोनी, ड़ंगरी, कालागढ़, कंडोलिया, ल्वाली, नैनीडांडा, पैड़ल, परसुंडाखाल, पाटीसैंण, रिखणीखाल, सिलोगी, तोली, अपर बाजार में चार बजे और उप डाकघर लक्ष्मणझूला में साढ़े चार बजे समयसीमा की गई है। बताया कि डाकघरों की एमपीसीएम की सेवा के विस्तार से स्पीड पोस्ट, पार्सल बुकिंग, डाक टिकट खरीद, राजस्व डाक टिकट खरीद आसान हो जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह