Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 22 अक्टूबर (हि.स.)। चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्लास्टिक बैग्स को बंद करने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है। चेंबर के अध्यक्ष मनजीत साहनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बुधवार को व्यापारियों के बीच पहुंचा।
इस दौरान शहर के चट्टी बाजार, लोहार टोला के व्यापारियों के बीच स्टीकर वितरित कर अपने प्रतिष्ठान में प्लास्टिक बैग का पूर्णता उपयोग बंद करने का अनुरोध किया गया।
मौके पर चेंबर अध्यक्ष मनजीत साहनी और सह सचिव इंद्रपाल सिंह सैनी ने संयुक्त रूप से व्यापारियों से आहवान किया कि वे शत-प्रतिशत अपने प्रतिष्ठानों में प्लास्टिक बैग का उपयोग करना बंद करें। सरकार की ओर से भी इसके उपयोग पर पूर्णतया बंदिश लगाई गई है। फिर भी व्यापारी इसका उपयोग कर रहे हैं। इससे प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है। साथ ही पशुओं को भी जानमाल का नुकसान होता है। चेंबर अध्यक्ष ने बताया कि प्लास्टिक बैग के विकल्प के रूप में बाजार में कपड़े और जूट के बैग हैं। इनका उपयोग व्यापारियों को करना चाहिए। चेंबर के सदस्य घूम-घूम कर दुकानों पर स्टिकर लगाकर व्यापारियों से अनुरोध किया कि अपने दुकान में प्लास्टिक बैग का उपयोग पूर्णतः बंद करें।
इस अवसर पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, बालकृष्ण जालान, महेश अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश